उत्तराखंडराजनीति

धामी के सख्त नकल विरोधी कानून का बीजेपी प्रवक्ता ने की सराहना कहा इस कानून से नकल करने वालों पर करेगी नकेल 

धामी के सख्त नकल विरोधी कानून का बीजेपी प्रवक्ता ने की सराहना कहा इस कानून से नकल करने वालों पर करेगी नकेल 

 

बेरोजगारों के आंदोलन के बीच राज्य सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लाया है जिसे राज्यपाल की मंजूरी भी मिल गई है। इसी नकल विरोधी कानून के तहत आज पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा की जा रही है इस बाबत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस कानून से नकल माफिया समेत नकल करने वालों पर रोक लगेगी। कहा कि जिस तरह से कानून में उम्र कैद, 10 करोड का जुर्माना व 10 साल का डिबार का प्रावधान किया गया है उससे काफी हद तक रोक लगेगी। वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि दिल्ली की कांग्रेस सीबीआई का विरोध कर रही है जबकि उत्तराखंड की कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है। कहा कि कांग्रेस पहले ही स्थिति स्पष्ट करें कि वह करना क्या है। बताया कि सीबीआई जांच की उलझन में छात्रों को डालना चाहते हैं ताकि प्रोसीजर लंबा चलें और विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते रहे।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *